Join us for long awaited Pratishtha Mahurat announcement. We will show Maharjsahibs’ formal announcement followed by Snatra Pooja.
We will also be serving refreshments
NOTE: If you are attending just Snatra Pooja only, please enter “zero” for attendees.
जब कोई शुभ मंगल कार्य करना होता है तो उस कार्य को करने का समय भी महत्वपूर्ण होता है। समय की अनुकूल धारा मे और उचित घड़ी में किया गया कार्य मंगलकारी एवं कल्याणकारी होता है। उस समयबिन्दु को मुहूर्त कहते हैं।गुरु की चेतना प्रभु परमात्मा की परम चेतना से ओतप्रोत और एकरूप होती है। गुरु की साधक चेतना में से असीम अनन्त कृपा हम सबके लिए बहती रहती है।
इसी बहती हुई कृपाधारा में नहाते हुए जब हम गुरु भगवंत से जिनमन्दिर की प्रतिष्ठा का मुहूर्त ग्रहण करेंगे तब उस मुहूर्त में गुरु की अन्तर्चेतना से बहती हुई दिव्या कृपा हमारे साथ आकर हमें निहाल कर देगी और हमारे प्रतिष्ठा -कार्यक्रम की तैयारी में एक नये उल्लास और उमंग का संचार कर देगी। सारी प्रतिकूलताओं को दूर कर देगी।मुहूर्तग्रहण के माध्यम से गुरु की इस कृपा को अपनाने का दिन व समय है……